Advertisment

Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, तीसरे आरोपी को किया अरेस्ट, सामने आए 6 आरोपियों के नाम

Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, तीसरे आरोपी को किया अरेस्ट, सामने आए 6 आरोपियों के नाम. Baba Siddique Murder Case third accused arrested by mumbai crime branch

author-image
Ajay Bhartia
New Update
_baba siddique (3)

Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, तीसरे आरोपी को किया अरेस्ट, सामने आए 6 आरोपियों के नाम

Advertisment

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले में तीसरे आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. उसकी पहचान प्रवीण लोनकर के रूप में सामने आई है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अभी तक कुल छह आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें अभी तक तीन आरोपियों धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह, प्रवीण लोनकर की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें: Baba Siddique पर गिद्ध की तरह नजरें गड़ाए हुए थे शूटर, 25 दिन से कर रहे थे रेकी, जानें मर्डर की Inside Story

मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण लोनकर शिबु (शुभम) लोनकर का भाई है, दोनों ने ही मिलकर बाबा सिद्दीकी के मर्डर का काम सौंपा था. शुभम लोनकर ने ही फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 

अभी फरार हैं ये तीन आरोपी 

वहीं, तीन आरोपी जासिन अख्तर, शिव कुमार और शिबू (शुभम) लोनकर फरार हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच इनकी तलाश में जुटी हुई है, कई टीमे गठित की गई हैं. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में से गुरमेल सिंह को कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं धर्मराज कश्यप को ओसिफिकेशन टेस्ट के बाद कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा. उसके बाद ही उसकी रिमांड दिए जाने पर कोई फैसला सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: Human Sacrifice: क्या है नर बलि, रूह कंपा देने वाले हैं ये मामले, आज भी कैसे कायम काले जादू का आतंक?

मंगलवार देर हुई थी हत्या

मुंबई के बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल का इलाका शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. NCP अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Shot) अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले. तभी ऑटो से तीन शूटर बाहर आए और एकाएक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. तीनों शूटर्स ने मुंह पर रूमाल बांधा था. शूटर्स ने दो अत्याधुनिक ऑटोमेटिक पिस्टल से 6 राउंड फायरिंग की. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: क्या है ऑसिफिकेशन टेस्ट, जो Baba Siddique Murder Case में अरेस्ट आरोपी का होगा, सामने आएगी ये सच्चाई

कौन थे बाबा सिद्दीकी? (Who is Baba Siddique)

  • इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे. वह 48 साल तक कांग्रेस के साथ रहे थे. वो काफी प्रभावी नेता माने जाते थे.
  • बाबा सिद्दीकी बांद्रा (वेस्ट) से तीन बार विधायक रहे. साथ ही महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया.
  • राजनीति की शुरुआत उन्होंने छात्र नेता के रूप में की थी. वो महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रहे
  • बाबा सिद्दीकी को साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. उनकी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से दोस्ती थी. 

ये भी पढ़ें: क्या है THAAD, जिसे इजरायल में तैनात करेगा अमेरिका! Video में देखें ईरानी मिसाइलों को कैसे कर देगा ध्वस्त

MAHARASHTRA NEWS mumbai news Mumbai News In Hindi Baba Siddique Mumbai news today Mumbai news latest Baba Siddique Murder baba siddique murder case
Advertisment
Advertisment