उत्तर प्रदेश के बरेली में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति सहित ससुरालवालों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव छोड़कर फरार हो गए. वहीं मामले में मृतका के भाई ने पति और मृतका की बहन समेत ससुरावालों के खिलाफ दहेज के लालच में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पूरा मामला शहर के फरीदपुर इलाके का बताया जा रहा है. मृतका की पहचान सुखरानी के रूप में हुई है.
बता दें कि मृतका सुखरानी की 6 साल पहले फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी मुकेश राठौर से शादी हुई थी. आरोपी पति एक मोबाइल कारोबारी है. सुखरानी के भाई ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सालभर पहले सुखरानी की छोटी बहन अपने बहनोई के घर आई थी. इस दौरान मुकेश और सुखरानी की छोटी बहन दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. आरोप है कि मुकेश की साली अवैध संबंध स्थापित होते ही बतौर पत्नी बनकर रहने लगी.
आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
इसके बाद मुकेश की पत्नी सुखरानी ने लगातार विरोध करना भी शुरू कर दिया था. आरोप है कि रविवार को सुखरानी ने मुकेश को अपनी छोटी बहन संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो विरोध किया. इसे लेकर आरोप है कि मुकेश और उसकी साली ने जहर देकर सुखरानी की घर में ही हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी सुखरानी का शव घर में ही छोड़कर फरार हो गए. वहीं इस घटना के बारे में जैसे ही बात मौहल्ले में फैली वैसे ही उन्होंने मायके वालों सूचित कर दिया. सुखरानी का भाई परिवार वालों के साथ पहुंचा और पुलिस को बुलाया. पुलिस टीम ने सुखरानी का शव पोस्टमार्टम को भेजा. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतका सुखरानी के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति मुकेश, मृतका की बहन, चचिया ससुर राजेश, सतीश, देवर हर्षित पर हत्या का केस दर्ज किया.
पत्नी बनकर रहना चाहती थी साली
रिश्तेदारों की पंचायत के दौरान साली ने बहनोई के साथ रहने का फैसला सुना दिया. लेकिन परिवार वालों ने उसे रोक लिया. कुछ दिन दौलतपुर करैना रहने के बाद साली दोबारा फरीदपुर आकर रहने लगी. परिवार वाले छोटी बेटी की करतूत से परेशान थे. हत्या के बाद मायके वाले छोटी बेटी को दोषी ठहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Prayagraj Gang Rape: महिला से जेठ सहित तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, फिर...
पोस्टमार्टम के बाद होगी गिरफ्तारी
आसपास के लोगों का कहना है कि सुखरानी का मुकेश से रोज झगड़ा होता था. रविवार को सुखरानी ने कुठिया से गेहूं निकला, जिसमें सल्फास की गोली मिली थी. सुखरानी ने वह गोली खा ली. कुछ देर में उसकी मौत हो गई. फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकेगी. फिलहाल, इस मामले में टीम जांच में जुटी हुई है.