Advertisment

पंजाब को दिवाली पर आरडीएक्स से दहलाने की बड़ी साजिश, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने किया नाकाम

फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते गांव बहादुर से 1 किलो 180 ग्राम आरडीएक्स पकड़ी, पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए पहली बार भारत भेजी आरडीएक्स

author-image
Mohit Saxena
New Update
rdx

rdx

Advertisment

पाकिस्तान भारत खिलाफ बड़ी साजिश रचने की फ़िराक में है. भारत में ड्रोन के जरिए बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहा है. ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों के बाद अब RDX भेजा जा रहा है. इस बात का खुलासा भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अबोहर सेक्टर से बरामद हुए आईईडी बम से पता चला है. इसे कहीं भी लगाया जा सकता है. RDX से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी बरामद हुआ है. यह बरामदगी अबोहर सेक्टर की BOP बहादर के नजदीक करीब हुई. यह आरडीएक्स पीला टेप, पारदर्शी टेप, थर्माकोल के टुकड़े बरामद हुए है. 

RDX 1 किलोग्राम 180 ग्राम के करीब

फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी     गई थी. इसके बाद बीएसएफ ने इलाके की तलाशी के दौरान एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किया है. दरअसल एक टिन का डिब्बा मिला है. इसमें करीब एक किलो ब्लैक आरडीएक्स भरा हुआ है. उसके साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं. बीएसएफ ने RDX बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया है. वे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं. कि आखिर यह बम पाकिस्तान से भारत क्यों भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:  ‘बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा...', Salman Khan को फिर से मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ की फिरौती

पंजाब पुलिस भी जांच में जुट गई है

सूत्र बताते है कि किसी बड़ी वारदात के लिए इसे इस्तमाल किया जाना था. लेकिन समय रहते यह पकडा  गया. यह विस्फोटक कहां इस्तमाल होना था. किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में पाकिस्तान है. क्या पंजाब के किसी हिस्से में दहशतगर्दी करवाई जानी थी, या फिर भारत के किसी अन्य हिस्से में इसका इस्तमाल किया जाना था. इसको लेकर सुरक्षा एजंसियों के साथ पंजाब पुलिस भी जांच में जुट   गई है. पुलिस जांच कर रही है कि इस विस्फोटक पदार्थ को किसे लेकर जाना था. इसकी तलाश भी  की जा रही है. फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फाजिल्का फिरोजपुर रोड पर गांव गोलूका इलाके में मौजूद है. 

विस्फोटक पदार्थ ड्रोन जरिए भारत भेजा गया

फाजिल्का स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने ने इसको लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक पदार्थ ड्रोन जरिए भारत भेजा  गया है. इसे सरकारी प्राईमरी स्कूल गांव बहादुर के पास से बरामद किया गया. बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जिसने बम को नष्ट किया. सरहद से एक आयरन बॉक्स (लगभग 12"x3"), दो  9 V बैटरी (UNIROSS-एक्स्ट्रा हैवी ड्यूटी), एक ग्रीन बैग (जिसका नाम STRANGER लिखा है), एक कागज का टुकड़ा (जिसमें हिंदी में कुछ निर्देश है), पैकिंग में लपेटा जाने वाला सामान-पीला टेप, पारदर्शी टेप, थर्माकोल के टुकड़े बरामद हुए है.

newsnation punjab Newsnationlatestnews RDX newsnation.in RDX Explosives
Advertisment
Advertisment
Advertisment