वाह रे परीक्षा: 1 घंटे बत्ती गुल, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर छात्रों ने दी परीक्षा

कभी शिक्षा की खराब क्वालिटी तो कभी परीक्षा का पेपर लीक को लेकर बिहार अक्सर सुर्खियों में रहा है, लेकिन इस बार बिहार के सुपौल जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
supaul news

1 घंटे बत्ती गुल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

कभी शिक्षा की खराब क्वालिटी तो कभी परीक्षा का पेपर लीक को लेकर बिहार अक्सर सुर्खियों में रहा है, लेकिन इस बार बिहार के सुपौल जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. मामला जिले के बीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय से जुड़ा है, जहां मोबाइल के टोर्च की रोशनी में बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देते हुए नजर आए हैं. दरअसल, यह कॉलेज भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा से अंगीभूत है. छातापुर विधानसभा क्षेत्र का यह इकलौता अंगीभुत कॉलेज है, जहां इंटरमीडिएट से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई होती है, लेकिन एक बड़ी आबादी के लिए उच्चतर शिक्षा यह इकलौता कॉलेज जर्जर भवन और प्रशासनिक उदासीनता दंश झेल रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थी ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

बत्ती गुल में छात्रों ने दी परीक्षा

ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय बीरपुर में इन दिनों इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा चल रही है. बीते 26 सितंबर से परीक्षा की शुरुआत हुई है, जो 10 अक्टूबर को समाप्त होगी. इसी क्रम में मंगलवार यानि 3 अक्टूबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, लेकिन परीक्षा के बीच एक घंटे से भी ज्यादा समय के लिए बिजली गुल हो गयी. फिर क्या था, परीक्षार्थियों ने मोबाइल निकाली और मोबाइल के फ्लैशलाइट पर ही पूरी परीक्षा दे दी, लेकिन इस दौरान पूरे घटनाक्रम वीडियो भी बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि यह परीक्षा छात्रों की थी या फिर पूरे सिस्टम की. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बहरहाल, वीडियो में अधिकांश छात्रों के हाथों में मोबाइल दिख रहा है, जो फ्लैशलाइट के सहारे कॉपी लिख रहे हैं. इधर, कुछ छात्रों ने बताया कि परीक्षक द्वारा हॉल में जगह नहीं रहने के कारण जल्द कॉपी लिखने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था. वहीं, कई छात्रों का तो केवल उपस्थिति दर्ज कर उन्हें घर भेज दिया गया. जबकि कॉलेज के प्राचार्य प्रो डीएन साह ने बताया कि संसाधनों की कमी की वजह से परीक्षार्थियों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा है. कॉलेज का जेनरेटर कई सालों से खराब पड़ा हुआ है, उसे दुरुस्त कर जल्द ही लाइट की समस्या दूर की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • 1 घंटे बत्ती गुल
  •  मोबाइल की फ्लैश लाइट
  • जलाकर छात्रों ने दी परीक्षा

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news bihar local news supaul news Supaul exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment