बिहार में कोरोनावायरस के 10 नए मामले आए, 8 मरीज सिर्फ पटना, राज्य में संक्रमितों की संख्या 136 पहुंची

राजधानी पटना में बुधवार को आठ पॉजिटिव सहित विभिन्न जिलों में बुधवार को 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona Hospital

बिहार में कोरोनावायरस के 10 नए मामले आए, 8 मरीज सिर्फ पटना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में बुधवार को आठ पॉजिटिव सहित विभिन्न जिलों में बुधवार को 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के 10 लोगों को कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है.

यह वीडियो देखें: कुछ लोगों की लापरवाही बिहार पर पड़ी भारी, संक्रमितों के संपर्क से बढ़े मरीज

प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना में आठ, नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले आए हैं. पटना में आए आठ मामलों में छह पुरुष तथा दो महिलाएं हैं. कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, उनके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 42 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह वीडियो देखें: बिहार: होमगार्ड से उठक-बैठक कराने के मामले में ASI सस्पेंड, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जांच जारी

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 16 जिलों में सबसे अधिक 29-29 मामले सीवान और नालंदा में, मुंगेर में 27, पटना में 16, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, बक्सर से आठ एवं नवादा से तीन तथा पूर्वी चंपारण, रोहतास, भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में पहला मामला 22 मार्च को प्रकाश में आया था.

यह वीडियो देखें: 

Bihar corona-virus Patna Patna COVID 19 Patna corona virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment