नवादा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जहां अचानक एक घर का छत गिर गया. जिससे 10 लोग घायल हो गए, घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. 6 लोगों की हालत नाजुक है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में रेफर कर दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग घर के पास किस बात को लेकर चल रहे झगड़े को देखने के लिए छत पर आए थे लेकिन छत इतने लोगों का भार नहीं सह पाई और गिर गई.
कमजोर होने के कारण गिरी छत
घटना जिले के डोभरा इलाके की बताई जा रही है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तो सभी एक साथ छत पर खड़े थे और छत कमजोर होने के कारण इतने लोगों का भार नहीं सह पाई और अचानक गिर गई. जिससे सभी लोग मलवे के नीचे दब गए. जिसमें सभी लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. घर के मालिक का नाम राजेश ठठेरा बताया जा रहा है. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से 6 लोगों को पावापुरी के विम्स में रेफर किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
इंदौर में हुई घटना की आई याद
इस घटना ने मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई घटना की याद दिला दी है. इसलिए लोग ज्यादा घबरा गए थे. हालांकि ये गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी मौत की खबर नहीं है. घयलों का इलाज चल रहा है, लेकिन इस घटना से लोगों को सिख लेने की जरूरत है. साथ ही ऐसे जर्जर हुए मकान पर प्रशासन को भी नजर रखनी चाहिए ताकि ऐसे हादसे से बचा जा सके.
HIGHLIGHTS
- अचानक एक घर का गिर गया छत
- हादसे में 10 लोग हो गए घायल
- घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल
- 6 लोगों की हालत है नाजुक
Source : News State Bihar Jharkhand