Karpoori Thakur Jayanti: BJP को कार्यक्रम के लिए नहीं मिली जगह, सड़क पर ही बनाया मंच

2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हर मामले पर जमकर सियासत होती नजर आ रही है. चाहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा हो या फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kapoori jayanti

BJP को कार्यक्रम के लिए नहीं मिली जगह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में हर मामले पर जमकर सियासत होती नजर आ रही है. चाहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा हो या फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती. पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में कर्पूरी जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया तो वहीं आरजेडी ने पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम किया. वहीं, बीजेपी को कर्पूरी जयंती सेलिब्रेट करने के लिए जगह नहीं मिली तो उन्होंने इस पर जमकर सियासी बवाल मचाया और सड़क पर ही मंच बना लिया. आपको बता दें कि बीजेपी ने पहले मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम के लिए जगह तय किया था, लेकिन उन्हें यह जगह नहीं दी गई और जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा वहां लोगों की ठहरने की व्यवस्था कर दी गई थी. 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया गठबंधन' को बड़ा झटका, ममता बनर्जी ने छोड़ा साथ

सड़क पर ही बीजेपी ने मनाया कर्पूरी जयंती

वहीं, बीजेपी नेताओं ने पहले ही यह कह दिया था कि अगर उन्हें कार्यक्रम के लिए जगह नहीं दी जाएगी तो वो सड़क पर ही कर्पूर जयंती मनाएंगे. बिहार बीजेपी की तरफ से वीरचंद पटेल पथ पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और उसके साथ ही बड़े ट्रक पर मंच बनाकर सड़क के बीच में लगा दिया गया. लोगों के बैठने के लिए मंच के सामने कुर्सियां भी लगाई गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि डीएम की ओर से मिलर स्कूल में कार्यक्रम का आदेश दिया गया था. पेमेंट भी किया जा चुका था, लेकिन जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के ही मैदान पर कब्जा कर लिया. डीएम को खाली कराना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करवाया. आखिर में हमें सड़क पर ही कार्यक्रम करना पड़ा. 

बिहार के दो बार सीएम रह चुके हैं कर्पूरी ठाकुर 

आपको बता दें कि कर्पूरी ठाकुर की पहचान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और शिक्षक के रूप में की जाती है. वह बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अपनी लोकप्रियता की वजह से उन्हें जननायक के नाम से भी जाना जाता है. कर्पूरी ठाकुर एक बहुत ही साधारण नाई परिवार में संबंध रखते थे, उन्होंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के विरोध में राजनीति की और सियासी मुकाम हासिल किया. कर्पूरी ठाकुर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी कोशिशों के बाद भी इंदिरा गांधी उन्हें गिरफ्तार नहीं करवा पाई थीं. 23 जनवरी, 2024 को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की.

HIGHLIGHTS

  • सड़क पर ही बीजेपी ने मनाया कर्पूरी जयंती
  • सड़क पर ही लगाई कुर्सी
  • दो बार सीएम रह चुके हैं कर्पूरी ठाकुर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Samrat Choudhary bihar latest news hindi news update Karpoori Thakur Bharat ratna 100th Karpoori Thakur Jayanti Karpoori Thakur birth anniversary Karpoori Thakur Jayanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment