बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. दिन ब दिन राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को बिहार में कोरोना वायरस के 105 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5175 पहुंच गया है. राहत की बात है कि संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 2400 से ज्यादा मरीज इस कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: लापरवाही! 24 दिन बाद दी गई कोरोना मरीज की मौत की जानकारी, उठी जांच की मांग
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को बिहार के मधुबनी में 19, मुंगेर और सीवान में 11-11 तभा बक्सर में 10 लोगों की कोरोवा वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा गया में 6, पूर्वी चंपारण, कटिहार और अररिया में 5-5, मुजफ्फरपुर, रोहतास और अरवल में 4, सुपौल, समस्तीपुर, सहरसा और किशनगंज में 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि शेखपुरा, मधेपुरा और गोपालगंज में दो-दो व पटना, वैशाली और भोजपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है.
यह भी पढ़ें: भारत में रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आए, अब तक 2,56,611 लोगों में संक्रमण
इससे पहले रविवार को राज्य में कोरोना के 239 नए मामले मिले. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक, राज्य में अब तक एक लाख से करीब सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक कोरोना संक्रमित 30 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस ने बिहार के सभी 38 जिलों को चपेट में ले लिया है.
यह वी़डियो देखें: