Advertisment

बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के 1,090 पर्चे सही

बिहार राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,354 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10 नामांकन ऑनलाइन भी प्राप्त हुए थे.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Bihar election

बिहार चुनाव ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से 1,090 नामांकन के पर्चे सही पाए गए, जबकि 264 पर्चे को तट्रिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिया गया. बिहार राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,354 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10 नामांकन ऑनलाइन भी प्राप्त हुए थे. इनमें से 264 नामांकन पत्रों को वैध नहीं पाया गया है.

यह भी पढ़ें : पटना में हवस का शिकार बनी दलित युवती, 5 दरिंदों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि 1,090 प्रत्याशियों के नामांकन के पर्चे सही पाए गए हैं. पहले चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर तक है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम नौ अक्टूबर से प्रारंभ है. दूसरे चरण के लिए अब तक आठ लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने लालू और राबड़ी के राज की पालकी ढोई है : सुशील मोदी

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.

Source : IANS

एमपी-उपचुनाव-2020 Bihar Assembly Elections Bihar assembly elections first phase nomination papers filed for first phase
Advertisment
Advertisment