मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौथी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की. नीतीश कुमार के साथ ही प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मंत्री मंगल पांडे समते 11 एमएलसी ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की. पत्नी राबड़ी देवी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे. आपको बता दें कि 11 एमएलसी में नीतीश कुमार, राबड़ी देवी समेत भाजपा के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन, हम पार्टी के अध्यध संतोष सुमन, मंगल पांडेय, जेडीयू के खालिद अनवर, सेयद फैसल अली, बीजेपी की अनामिका सिंह, लालमोहन गुप्ता, आरजेडी के सैयद फैसल अली और अब्दुल बारी सिद्दीकी शामिल हैं. 6 मई को इन नेताओं समेत कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल पूरा हो गया था. जिसमें बीजेपी के 3, जेडीयू के 3, हम के 1 और माले के 1 सदस्य ने शपथ ग्रहण की.
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: चिराग पासवान ने कर दी बड़ी बात, कहा- जब तक जिंदा हूं....
नीतीश कुमार ने चौथी बार ली विधान परिषद की सदस्यता की शपथ
बिहार में एनडीए की सरकार 2005 से मजबूत रही है, लेकिन विपक्ष नीतीश कुमार पर बार-बार यह तंज कसती नजर आ रही है कि आप बैक डोर से मुख्यमंत्री बनते हैं. 2006 से नीतीश कुमार लगातार विधान परिषद के सदस्य रहते हुए ही बिहार की सरकार चला रहे हैं. 7 मई, 2024 को एक बार फिर से नीतीश कुमार विधान परिषद के सदस्य बने. नीतीश कुमार पहली बार 2005 में मुख्यमंत्री बने, उस समय नीतीश सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए. 2006, 2012, 2018 में नीतीश कुमार ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की थी. चौथी बार नीतीश बिहार विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ ली है.
सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने दिलाई शपथ
बता दें कि बिहार विधानपरिषद के नव निर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को अपन पद की शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बिहार विधानपरिषद के सभागार में किया गया और सभी सदस्यों को सदस्यता की शपथ विधानपरिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने दिलाई.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कुमार समेत 11 एमएलसी ने ली शपथ
- चौथी बार नीतीश कुमार ने ली विधान परिषद की सदस्यता की शपथ
- राबड़ी देवी के साथ लालू यादव भी आए नजर
Source : News State Bihar Jharkhand