बिहार में 11 नए मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के पार

बिहार में कोरोना संक्रमण अब नए इलाकों में भी फैल रहा है तथा मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार सुबह 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus

बिहार में 11 नए मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस का संक्रमण अब नए इलाकों में भी फैल रहा है तथा मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार की सुबह राज्य के 11 लोगों को कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 707 तक पहुंच गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में खगड़िया के पांच, बेगूसराय के चार और बांका के दो मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों पर बिहार में सियासी संग्राम, लालू यादव और सुशील मोदी आमने-सामने आए

रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए थे. बिहार में अब तक छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा, एक दिन में 4308 मामले आए

इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, रोहतास और पटना के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का प्रसार राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों तक हो चुका है. राज्य में अभी तक संक्रमित 354 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस अपने लौट गए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar Bihar Patna Bihar Corona Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment