बिहार में कोरोना का तांडव जारी 1,137 नए मरीज, कुल संख्या 1. 59 लाख पहुंची

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,966 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,45,019 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
corona

कोरोना वायरस ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,137 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,59,526 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 1,45,019 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 9 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,137 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,59,526 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,966 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,45,019 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 90़ 91 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13,675 सक्रिय मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,02,330 नमूनों की जांच हुई है. अब तक राज्य में 49,86,747 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 831 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पटना जिले में सोमवार को 196 मामले सामने आए. इस जिले में अब तक कुल 24,190 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 Corona in Bihar बिहार में कोरोना के मामले बढ़े
Advertisment
Advertisment
Advertisment