बिहार (Bihar) के कई जिलों में मंगलवार को मौसम अचानक बदल गया. बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से राज्य के विभिन्न जिलों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि पटना जिले में तीन लोगों की जान गई है, जबकि जहानाबाद और कटिहार जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई. नालंदा, गया, जमुई, शेखपुरा और अरवल में भी आकाशीय बिजली (lightning) की चपेट में आने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: बिहार : तंत्र-मंत्र के शक में ग्रामीणों ने 3 महिलाओं को पकड़ मुंडवाया सिर
पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई. फतेहपुर गांव में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर मोहम्मद दानिश (15) और कमलेश यादव (40) की मौत हो गई. इसके अलावा पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी विकास कुमार (27) अपने बगीचे की रखवाली कर रहा था, तभी वज्रपात हुआ, जिससे विकास की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं थम रहा कोरोना, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 535 तक पहुंची
जबकि जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव निवासी दामोदर यादव (30) खेत में काम कर रहे थे, तभी आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. इसी जिले में मखदूमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी अनुज कुमार (20) की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से सभी 12 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
Source : News Nation Bureau