बिहार के बेगूसराय में घर से खेत जा रही एक 12 वर्षीय बच्ची खेत में गिरे 440 वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने शव एनएच 28 पर रख सड़क जामकर हंगामा किया. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर 3 पंचायत के हिरायचक गांव की है. बताया जाता है कि राजीव महतो की 12 वर्षीय पुत्री पांचवी कक्षा की छात्रा सुमन कुमारी घर से खेत चारा काटने गई थी. इस दौरान वह खेत में गिरे तार की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- फेसुबक पर शेहला रशीद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले 19 के खिलाफ FIR
घटना के बाद नाराज लोगों ने शव को मुरली टोल गांव के निकट एनएच 28 पर रख कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के एसडीओ ने परिजनों को चार लाख मुआवजा का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खत्म हुआ.
पूर्व जिला पार्षद सदस्य रामोद कुमार ने बताया कि पिछले 3 सप्ताह से बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत भी की गई थी लेकिन ठीक नहीं किया गया इस वजह से बच्ची की मौत हुई.
Source : Kanhaiya jha