बिहार में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के मुंगेर (Munger) सहित विभिन्न जिलों में मंगलवार को 13 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. बिहार (Bihar) के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 13 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने 84.76 लाख लाभार्थियों के खाते में भेजी 3 महीने की अग्रिम पेंशन राशि, आप भी कर लें चेक
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए 13 लोगों में चार बक्सर, सात मुंगेर और एक-एक भोजपुर एवं पटना जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि रोहतास में पाए गए पॉजिटिव को छोड़कर सभी संक्रमित पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में थे. भोजपुर का यात्रा इतिहास पता लगाया जा रहा है. रोहतास जिले का यह पहला मामला है.
यह भी पढ़ें: बिहार में वापस लौटे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा कृषि विज्ञान केंद्र : डॉ. प्रेम कुमार
उल्लेखनीय है राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 42 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित 15 जिलों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 27, पटना में आठ, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से 28, बक्सर से आठ एवं नवादा से तीन तथा रोहतास, भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है.
यह वीडियो देखें: