पटना सिटी में हुई हिंसा का आज तीसरा दिन है. अब तक तीन लोगों की इसमें मौत हो चुकी है और कई घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में अब तक 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है, पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि अभी भी जेठूली गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, अब दूसरी तरफ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने एक बेतुका बयान दिया है. पटना सिटी की इस घटना को उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी से जोड़ दिया है.
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग हैं तनाव में
दरअसल मंत्री समीर कुमार महासेठ ने पटना के जेठलू में हुए हिंसा पर अजीबो गरीब बयान दिया है. खगड़िया में उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग तनाव में हैं. जिस कारण पटना में ऐसी हिंसक वारदात हुई है. अगर बिहार के दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला होता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि पटना हिंसा के बारे में मुझे विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन बिहार के DGP सख्त हैं ,बदमाश बख्शे नहीं जाएंगे.
जंगलराज की हो चुकी है वापसी
वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज की वापसी हो चुकी है. उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वहां ऐसी घटना हुई होती तो सभी जेल में होते अपराधियों में डर का मौहाल है, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है तब ही इतनी बड़ी घटना हुई है.
लाइसेंसी हथियार को किया जाएगा जब्त
वहीं, इस मामले में एडीजी मुख्यालय जी एस गंगवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रैक्टर लगाने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में आगजनी की घटना घटी है. एडीजी मुख्यालय ने दावा किया है कि इलाके में अभी शांतिपूर्ण स्थिति है. पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में लाइसेंसी हथियार का भी उपयोग किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और लाइसेंसी हथियार को जब्त किया जाएगा. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें : मोबाइल के लिए युवक ने पागलपन की सारी हदें की पार, उठाया ये खौफनाक कदम
पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
फतुहा के नदी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में गोलीबारी की वारदात हुई . इस दौरान कम्युनिटी हॉल में आग लगाई गई. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई. इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोलियां लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को NMCH में भर्ती कराया गया है. दो पक्षों में पार्किंग को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद गोलियां चलनी शुरू हो गई.
HIGHLIGHTS
- अब तक 13 उपद्रवियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
- बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग तनाव में हैं - समीर महासेठ
- जंगलराज की हो चुकी है वापसी - गिरिराज सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand