Vaibhav Suryavanshi: बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे IPL ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी के लिए भी बोली लगी और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वैभव के लिए 30 लाख रुपये से बोली शुरू हुई थी.
13 साल की उम्र में वैभव ने रचा इतिहास
दिल्ली और राजस्थान ने उनके लिए बोली लगाई, जिसमें आखिर में वैभव को राजस्थान ने खरीदकर मिनटों में लखपति से करोड़पति बना दिया. वैभव एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 आईपीएल में वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. वैभव की बात करें तो वह बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. महज 13 साल के बेटे के करोड़पति बनने के बाद उनके पिता भावुक नजर आ रहे हैं.
राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा
एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया. अपनी खेती तक की जमीन बेच दी ताकि वैभव क्रिकेट खेल सके और अपना करियर बना सके.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: बोली लगाने वालीं मल्लिका को कितनी सैलरी मिली? 2 दिन में बेच दिए 182 खिलाड़ी
बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने बेच दी जमीन
कुछ सालों पहले ही वैभव को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए पिता ने जमीन बेची थी और महज तीन साल के अंदर वैभव करोड़पति बन गए. बेटे के इस बड़ी कामयाबी से पूरा परिवार खुश है. वैभव के पिता ने कहा कि अब वह सिर्फ हमारा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा बन चुका है.
वैभव की कामयाबी देख भावुक हुए पिता
वैभव के बारे में बात करते हुए पिता ने बताया कि उसे हमेशा से क्रिकेट में रूचि थी और वह महज 5 साल का था, तब से क्रिकेट खेल रहा है. वैभव को उनके पिता ने ही घर में नेट प्रैक्टिस करवाई, जिसके बागद समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी भेजा. उनके पिता ने बेटे की कामयाबी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी का भी शुक्रिया किया.