कोरोना महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को विशेष विमान से ओमान की राजधानी मस्कट से भारतीयों को बिहार (Bihar) के गया लाया गया है. आज सुबह करीब 132 यात्रियों को लेकर एक विशेष विमान मस्कट से गया पहुंचा है. अब इन यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा, उसके बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Alert: कोविड-19 के प्रभाव से फिलहाल मुक्ति नहीं, आने वाला दशक निराशा और कर्ज का
गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आज मस्कट से करीब 132 यात्रियों को विशेष विमान में लाया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से 116 बिहार और 16 झारखंड के रहने वाले हैं. झारखंड के यात्रियों को बस के जरिए रांची भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों के आने के बाद इनकी स्क्रीनिंग की गई, अब इन्हें बसों से क्वारंटीन में भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ईद पर मस्जिद में नमाज को लेकर भोपाल में फैली अफवाह, पुलिस बोली- कोई छूट नहीं
उधर, ट्रेनों के जरिए देश में प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 12 ट्रेनों से लगभग 15000 लोगों की वापसी हो रही है. इनमें से अधिकतर संख्या बिहार जाने वाले लोगों की है. रेलवे ने एक मई से अब तक 2,600 श्रमिक विशेष ट्रेन से 36 लाख प्रवासी कामगारों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया है. रेलवे के आंकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 1246 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां पहुंची हैं, इसके बाद बिहार में 804 और झारंखड में 124 रेलगाड़ियां पहुंची हैं.
यह वीडियो देखें: