बिहार में कोरोना के 14,794 नए मरीज, 105 संक्रमितों की हुई मौत

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,10,430 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
BIHAR CORONA UPDATE

बिहार में कोरोना के 14,794 नए मरीज, 105 संक्रमितों की हुई मौत( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. राज्य में मंगलवार को 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. सोमवार को राज्य में 11,407 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 82 संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में मंगलवार को मिले संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 2,681 नए कोरोना संक्रमित मिले. पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले. औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमुई में 538, वैशाली में 637, नालंदा में 618 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें : देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, महाराष्ट्र से UP तक घटे मामले, बढ़ी मौतें

पिछले 24 घंटे में राज्य में 94,891 नमूनों की कोरोना जांच की गई. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,10,430 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 2,926 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों की आर्थिक मदद करेगी सरकार

पिछले 24 घंटे के दौरान 11,926 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस बीच, सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें :RT-PCR टेस्‍ट न कराएं दोबारा, जानें कोरोना टेस्ट पर ICMR की नई एडवाइजरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिाकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, कल (सोमवार) को सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद गृह विभाग ने लॉकडाउन को लेकर एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है
  • राज्य में मंगलवार को 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है
  • पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 105 संक्रमितों की मौत हो गई है
Bihar News Corona in Bihar corona patients NEW CORONA new corona patients बिहार में कोरोना 105 infected deaths in Bihar बिहार में कोरोना केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment