अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के रोहाई गांव में दुर्गा पूजा के दौरान लगे मेले में खाना खाने से पिता-बेटे की मौत हो गई है. इसके साथ ही 13 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. बीमार लोगों को ग्रामीणों की मदद से अरवल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान पिता-बेटे की मौत हो गई. गांव में मातम छा गया है. परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. सभी लोग दुर्गा पूजा के दौरान लगे मेले को घूमने गए थे. इन लोगों ने वहां किसी दुकान से कुछ खा लिया, जिसके तुरंत बाद एक-एक करके कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत भी सामने आने लगी. ग्रामीणों की मदद से बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सभी करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केश्वर बीघा गांव के अलावे बाजीतपुर और बारा रोहाई के रहने वाले हैं. सदर अस्पताल में तैनात इलाज कर रहे चिकित्सक महेंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया कि फूड प्वाइजन का शिकार होने के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 9 छोटे-छोटे बच्चे हैं. कुछ महिला और पुरुष भी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर सभी को रिकवरी कर लिए जाएंगे.
रिपोर्ट : सुनील कुमार
Source : News Nation Bureau