Advertisment

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, दरभंगा में AIIMS के लिए मिली जमीन

बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हालांकि, इन प्रस्ताओं में शिक्षक नियमावली संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं पारित किया गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Nitish cabinet

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानि सोमवार को हुई कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हालांकि, इन प्रस्ताओं में शिक्षक नियमावली संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं पारित किया गया है. आज की कैबिनेट बैठक में जिन प्रस्तावों को मुख्य रूप से मंजूरी मिली है उनमें से दरभंगा एम्स के लिए राज्य की महागठबंधन सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराया जाना मुख्य है. कैबिनेट ने दरभंगा के सोभन में बिहार के दूसरे एम्स के लिए जमीन देने के प्रसताव को आज मंजूरी दी है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद आज शाम 6 बजे सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में बांका बाईपास के लिए भी जमीन देने के प्रस्ताव पारित हुआ है.

दरभंगा एम्स हेतु 150 एकड़ जमीन

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दरभंगा एम्स के लिए सरकार द्वारा 150 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया गया है. दरभंगा के सोभन में बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन नि:शुल्क केंद्र सरकार को मुहैया कराने का निर्णय लिया है. बिहार में दूसरे एम्स के लिए काफी दिनों से केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार से जमीन की मांग की जा रही थी. इससे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन इसके लिए प्रस्तावित की थी, लेकिन केंद्र द्वारा उस जमीन को लेकर कई प्रकार की समस्याएं बताई गई थीं. अब बिहार सरकार ने ये दूसरी जमीन दरभंगा एम्स के लिए मुहैया कराई है.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के नालंदा का हाल, एंबुलेंस से ताबूत में ले जाई जा रही थी शराब!

बांका के अमरपुर बाईपास को मिली मंजूरी

इसके अलावा कैबिनेट में बांका के लोगों के लिए भी होली के अवसर पर उपहार मिला है. काफी समय से की जा रही बांका में अमरपुर बाईपास की मांग को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है. 74.24 करोड़ की लागत से करीब 7.52 किमी लंबे बाईपास के बनने का रास्ता अब साफ हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म
  • कुल 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • दरभंगा एम्स के लिए नीतीश सरकार ने दी जमीन
  • बांका के अमरपुर में बाईपास बनने का रास्ता साफ

Source : News State Bihar Jharkhand

nitish cabinet Darbhanga AIIMS Land for Darbhanga AIIMS
Advertisment
Advertisment