बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला किया गया है. 17 IPS अफसरों का तबादला हुआ है. आर एस भट्टी को प्रमोट कर DG बनाया गया है. BMP के DG बनाये गए भट्टी. आर मलार विझी ADG प्रशिक्षण. एम आर नायक IG रेलवे पटना बनाए गए. मीनू कुमारी SP जहानाबाद, धूरत सयाली सावलाराम SP सारण, सुधीर कुमार पोरिका SP औरंगाबाद बनाए गए.
यह भी पढ़ें- जेल जाते वक्त विधायक विजय मिश्र ने सीएम योगी को हटाने की चुनौती दी है
दीपक वर्णवाल SP (अ) विशेष शाखा और प्रमोद कुमार मंडल SP जमुई बनाए गए. हरकिशोर राय SP भोजपुर बनाए गए हैं. इनामुल हक मेगनू सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बनाए गए. राजीव रंजन-2 SP STF और
यह भी पढ़ें- मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, अमेरिका के न्यूजर्सी में ली आखिरी सांस
सुशील कुमार समादेष्टा BMP 3 बनाए गए. गौरव मंगला SP राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो और मनीष SP वैशाली बनाए गए. ह्रदय कांत SP अररिया और अभिलेश कुमार SP खगड़िया बनाए गए. किरण कुमार गोरख SP बगहा बनाया गया है. लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दों पर घिरी बिहार सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठा चुकी है.
Source : News Nation Bureau