कोविड-19: बिहार में 2 और मरीजों की मौत, अब तक 7665 लोग वायरस से संक्रमित हुए

बिहार में कोरोना तेजी से कहर बरपा रहा है. रविवार को राज्य में कोविड-19 के दो रोगियों की मौत के बाद हो गई. जिसके साथ ही बिहार में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus  COVID 19

कोविड-19: बिहार में 2 और मरीजों की मौत, अबतक 7665 लोग संक्रमित हुए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस तेजी से कहर बरपा रहा है. रविवार को राज्य में कोविड-19 के दो रोगियों की मौत के बाद हो गई. जिसके साथ ही बिहार में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. इसके अलावा, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. रविवार को 162 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में इस महामारी से संक्रमित रोगियों की तादाद बढ़कर 7665 पर पहुंच गई. कोविड-19 (COVID 19) ने बिहार के सभी 38 जिलों को अपनी चपेट में लिया है.

यह भी पढ़ें: सावधान : कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

विभाग के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत बेगुसराय और एक की मौत गया जिले में हुई है. हालांकि विभाग ने दोनों मृतकों की आयु, लिंग और यात्रा इतिहास से संबंधित जानकारी नहीं दी. साथ ही यह भी नहीं बताया कि उनकी मौत संक्रमित पाए जाने से पहले या बाद में हुई. राज्य में अबतक कुल 51 रोगियों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक पांच मौत दरभंगा में हुईं.

यह भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम पड़ सकता है महंगा, अगर इन चीजों पर नहीं दिया ध्यान

बिहार में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 15 मई को सुबह 10 बजे तक कुल मरीजों की संख्या 999 थी. जबकि सिर्फ 7 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण ने तेजी से पैर पसारा. करीब महज 37 दिनों के अंदर (15 मई से 21 जून तक) यहां कोरोना संक्रमण के मामले 6 गुना से भी ज्यादा पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के मामले चार लाख पार, एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामले

जहां 15 मई तक बिहार में कुल मरीजों की संख्या 999 थी, अब 21 जून तक 7665 पर पहुंच गई है. वहीं जहां 15 मई तक राज्य में इस महामारी से सिर्फ 7 लोगों की जान गई थी, वहीं अब तक कोविड-19 संक्रमण से बिहार में मरने वालों की तादाद 51 पर पहुंच गई है.

यह वी़डियो देखें: 

Bihar covid-19 Begusarai Gaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment