बिहार: दशहरा देखने जा रहे थे लोग, नाव पलटने से दो लोगों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसडीएम, एडीपीओ और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। गोताखोरों की मदद से नदी में लोगों की तलाश की जा रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बिहार: दशहरा देखने जा रहे थे लोग, नाव पलटने से दो लोगों की मौत

फाइल फोटो

Advertisment

जहानाबाद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास मंगलवार को फल्गु नदी में नाव पलट गई। इस हादसे में दर्जनों लोग लापता हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दो शवों को निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि नाव में 50-60 लोग बैठे थे। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त की है, जब फल्गु नदी के सुल्तानपुर घाट से दशहरा का मेला देखने के लिए लोग नाव पर सवार होकर खिजरसराय जा रहे थे। नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे। इस वजह से नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इनमें से कई लोग किसी तरह जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए। अभी भी कई लोगों के नदी में डूबे होने की आशंका है।

घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसडीएम, एडीपीओ और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। गोताखोरों की मदद से नदी में लोगों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया की नदी में बालू के खनन के कारण काफी गड्ढा हो गया है। वहीं, इसको लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश है।

Source : News Nation Bureau

boat capsized
Advertisment
Advertisment
Advertisment