बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 800 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सदातपुर ओवरब्रिज के नीचे किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया की हालत बिगड़ी, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसी आधार पर कांटी के थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में उस इलाके में छापेमारी की गई और दो चरस आपूर्तिकर्ताओं को दबोच लिया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से 800 ग्राम चरस, एक देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को मिला गजेंद्र सिंह शेखावत का साथ, कांग्रेस को लेकर कह दी ये बड़ी बात
गिरफ्तार लोगों की पहचान कांटी के शेरना गांव निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन मियां उर्फ मकरा और पूर्वी चंपारण के भुरकुरवा गांव निवासी रामनाथ सहनी के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों ड्रग्स का धंधा करते हैं.
Source :