वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव में एक महिला अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ गायब हो गई है. बता दें कि गायब विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल वालों पर दहेज व हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला और उसकी 2 साल की मासूम बच्ची की तलाश में जुट चुकी है. पुलिस को भी संदेह है कि महिला की हत्या कर उसके शव को गांव में ही कहीं जला दिया गया है और बच्ची के साथ सभी घर छोड़ फरार हो गए हैं. मृतिका के पिता के द्वारा ने पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना देते हुए मामला दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर बिहार अलर्ट, पटना के अस्पताल में 77 और बेड की व्यवस्था, भर्ती से पहले ये है जरूरी
दहेज की लालच में विवाहिता की हत्या
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस हरपुर बेलवा गांव पहुंची थी, जहां उन्होंने मृतिका के घर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी में कुछ भी नहीं मिला, वहीं जब पुलिस ने गांव वालों से बातचीत की तो पता चला कि महिला की हत्या कर उसके शव को जलाकर सभी फरार हो गए हैं. जिसके बाद विवाहिता के पिता के आवेदन पर महुआ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर के रहने वाले विजय नारायण सिंह ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि 2018 में उनकी बेटी प्रियंका रंजन की शादी हुई थी. प्रियंका की शादी महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा निवासी दिग्विजय सिंह के साथ हुई थी. शादी के करीब 5 साल हो चुके हैं लेकिन उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.
5 लाख रुपये की कर रहे थे मांग
लड़के पक्ष लगातार 4 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे. हालांकि इस दौरान वर पक्ष को दो बार दहेज के रूप में 50-50 हजार रुपए दिए गए थे. इसके बावजूद उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी बीच उन्हें उनके दामाद दिग्विजय सिंह के द्वारा देर शाम सूचना दी गई कि विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद जब वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि पूरा परिवार गांव पहुंचा तो घर में ताला लगा हुआ था और घर के सभी सदस्य फरार थे. वहीं, विवाहिता के पिता अपनी नाती की जान को खतरे में बता रहे हैं. मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन जिस तरीके से महिला अपने बच्चे के साथ गायब है, ऐसे में पुलिस हत्या का मामला ही मानकर अनुसंधान में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
- दहेज की लालच में विवाहिता की हत्या
- 5 लाख रुपये की कर रहे थे मांग
- 2 साल की बच्ची का भी नहीं है कुछ पता
Source : News State Bihar Jharkhand