2000 के नए नोट अब आरबीआई द्वारा नहीं छापे जाएंगे. पुराने लोग अपने 2000 को नोट 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा कराकर उसके बदले 500, 100 व अन्य नोट ले सकते हैं. एक दिन में अधिकतम 10 नोटों की बदली बैंकों में की जाएगी. आरबीआई के इस फैसले से सियासी घमासान भी मचा हुआ है. ताजा मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी तो सीएम नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष में रहते हुए केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया गया था और अब वो विरोध कर रहे हैं.
कालेधन पर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2000 रुपये के नोट का चलन बंद करने का केंद्र सरकार का निर्णय कालाधन और टेरर-फंडिंग पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में जब हजार-पांच सौ के नोट बंद किए गए थे, तब विपक्ष में रहते हुए नीतीश कुमार ने इस कदम का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार और कालेधन से समझौता नहीं किया हो, तो उन्हें नोट बदली के ताजा फैसले का भी समर्थन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-2000 के नोट बंद, जल्दी करा दो बैंक में जमा!
सुशील मोदी ने कहा कि अमेरिका- यूरोप जैसी किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था में 100 से बड़े अंक की मुद्रा नहीं चलती. उन्होंने कहा कि 2016 की नोट बंदी के बाद तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए दो हजार रुपये के नोट जारी किये गए थे. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि लोग पहले ही सामान्य लेन-देन में दो हजार रुपये की बड़ी मुद्रा से बचते थे. इसे वापस लेने की बैंकिंग प्रक्रिया भी चल रही थी, इसलिए नोट-बदली से जनता को कोई कठिनाई नहीं होगी.
2000 के नए नोट अब नहीं छपेंगे
दो हजार के नोट अब नहीं छपेंगे. आरबीआई द्वारा एक बयान में कहा गया है कि अब दो हजार के नए नोट नहीं छापे जाएंगे. हालांकि, अभी जो नोट 2000 के मार्केट में हैं वह पूरी तरह चलन में रहेंगे. 30 सितंबर 2023 तक लोग 2000 के नोट बैंक में जमा करा सकते हैं उसके बाद भी यदि कोई नहीं जमा करा पाता है तो उसका 2000 का नोट वैध नहीं माना जाएगा. वैसे तो दो हजार के नोट बंद करने के पीछे क्लीन नोट पॉलिसी की बात आरबीआई द्वारा कही जा रही है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्किट में 2000 को नोट की डिमांड बहुत कम है.
30 सितंबर 2023 तक चलन में रहेंगे 2000 के नोट
आरबीआई द्वारा बैंकों को निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी बैंक ग्राहकों को 2000 रुपए का नोट ना दे. 30 सितंबर 2023 तक ग्राहक अपने बैंक में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकेंगे. एक बार में एक व्यक्ति अपने खाते मे 20000 रुपए (बीस हजार रुपए) ही यानि 2000 के 10 नोट ही अपने खाते में जमा करा सकेगा. हालांकि, आरबीआई द्वारा ये स्पष्ट किया गया है कि अभी जो 2000 के नोट मार्किट में हैं वह पूरी तरह चलन में रहेंगे. आरबीआई ने अपील की है कि आमजन 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के सारे नोट अपने खाते में जमा करा दें.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
- 2000 के नोट बंद होने पर कसा तंज
- कहा-2016 में किया नीतीश ने किया था नोटबंदी का समर्थन
- अब क्यों कर रहे हैं 2000 के नोट बंद होने का विरोध-सुशील मोदी
Source : News State Bihar Jharkhand