बिहार (Bihar) के कई हिस्सों में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. बिहार में पिछले 24 घंटों में आंधी-तूफान और वज्रपात से 22 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा 13 मौतें गोपालगंज जिले में हुई हैं. जबकि दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. इसके अलावा अगले 3 दिन भी बिहार के लिए मुश्किलों से भरे होने वाले हैं. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के अंदर राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें: गलवान घाटी में झड़प वाली जगह से पीछे हट रही चीनी सेना
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है. गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि अब तक मिली सूचना के मुताबिक जिले में वज्रपात से 12 से 13 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलें तथा बारिश से बचने के लिए किसी भी वृक्ष का सहारा ना लें.
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के नाराणपुर गांव में वज्रपात से मुस्तफा अहमद (30) और अफरोज आलम (28) की मौत हो गई, जबकि उचकागांव के लुहसी गांव में कृष्णा कुमार (21) और नौतन हरैया गांव में अजीम आलम (40) की मौत हो गई. मांझा थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव निवासी गणेश साह की तथा विजयीपुर के चखनी टोला निवासी अजमेरी खातून (10) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर में वज्रपात की चपेट में आने से रीना देवी (35) तथा खजुरिया गांव में राजाराम यादव (45) साल की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: आपातकाल के 45 साल: पीएम मोदी ने बलिदान देने वालों को किया याद, कही ये बात
इसके अलावा, बरौली के बघेजी गांव में चंपा देवी (35) तथा सोनबरसा गांव में आनंद महतो (40 ) की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई. मीरगंज थाना क्षेत्र में विशंभरपुर गांव में निरंजन कुमार (23) की तथा हथुआ थाना क्षेत्र में अंकित कुमार और कटैया थाना क्षेत्र में मुन्नी देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कम से कम छह लोगों के झुलसने की खबर है.
वहीं बिहार के शिवहर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह घटना शिवहर जिले के कुशहर की हैं. जबकि बेतिया जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. शिकारपूर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के माल्दा व बिशुनपुरवा में खेतों में काम कर रहे विजय मिश्रा और दीपू राम ठनका की चपेट में आ गए. गांव वालों को यह सूचना मिली तो वे भागे-भागे पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी बुरी तरह से झुलस गई.
Source : News Nation Bureau