Advertisment

बिहार में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, गुजरात से शव लेकर लौट रहे थे झारखंड

बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक और एंबुलेंस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, गुजरात से शव लेकर लौट रहे थे झारखंड

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक और एंबुलेंस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए. एंबुलेंस गुजरात से एक शव को लेकर झारखंड के धनबाद जा रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धनबाद जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुछ लोग गुजरात के कच्छ क्षेत्र से एक एंबुलेंस से अपने एक रिश्तेदार का शव लेकर वापस धनबाद लौट रहे थे. इसी बीच रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर लेरूआ गांव के समीप एंबुलेंस पर चालक का नियंत्रण हट गया और एंबुलेंस आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. 

Advertisment

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए. 

मृतकों की पहचान धनबाद के गोविंदडीह गांव निवासी सिराज अंसारी, शाहजहां अंसारी और एंबुलेंस चालक प्रभु के रूप में की गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मृतकों के परिजनों को इस दुर्घटना की खबर दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar accident Road Accident Rohtas Accident
Advertisment
Advertisment