बाबा बागेश्वर की कथा को लेकर बिहार में पारा हाई है. जमकर राजनीति हो रही है. एक दूसरे पर शब्दों के वाण चल रहे हैं. बीजेपी बाबा को रोक लेने की चुनौती दे रही है. वहीं, RJD भी बाबा के विरोध करने में पीछे नहीं हट रही. वहीं, इन सब के बीच पटना में बागेश्वर बाबा के प्रवचन के लिए भव्य तैयारी हो रही है. राजधानी पटना से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौबतपुर का तारेत पाली इन दिनों सुर्खियों में है. सुर्खियों में रहने की वजह बाबा धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा का पांच दिवसीय कार्यक्रम है, जो तरेत पाली में ही आयोजित हो रहा है. जिसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
जर्मन टेक्नोलॉजी वाला पंडाल
3 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, लेकिन ये पंडाल कोई साधारण पंडाल नहीं बल्कि जर्मन टेक्नोलॉजी से लगाए जाने वाला पंडाल है. जिसमें कितनी भी आंधी बारिश आ जाए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. 5 हजार स्क्वायर फीट में बाबा का स्टेज बनाया जा रहा है. जहां बाबा प्रवचन देंगे और भक्तों को कथा सुनाएंगे वो 3 लेयर में बंटा होगा. जिस पर म्यूजिशियंस से लेकर बाबा के सहयोगी तक विराजमान रहेंगे.
बनेगा भव्य ग्रीन रूम
बाबा बागेश्वर जहां भी प्रवचन के लिए जाते हैं उनकी अपनी टीम होती है और उनकी टीम में तकरीबन 100 लोगों के आने की सूचना है. जिसमें उनके अपने सुरक्षा गार्ड, इसके अलावा म्यूजिशियंस की टीम उनके सहयोगी और सहकर्मी मौजूद रहेंगे. दिन के लिए स्टेज के पीछे ही भव्य ग्रीन रूम तैयार हो रहा है जिसमें बाबा आराम करेंगे. उनके लिए इसी में किचन की भी व्यवस्था की गई.
यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar: बागेश्वर बाबा के दरबार में दिखेगी हनुमान जी की खास प्रतिमा, जानिए कैसे हैं इंतजाम
यहां है एक खास प्रतिमा
बागेश्वर बाबा को लेकर तारेत पाली सुर्खियों में है. तारेत पाली मठ का अपना महत्व है, ये मठ 18वीं शताब्दी में अस्तित्व में आया. वैष्णव संप्रदाय के प्रमुख मठों में से ये एक है. सबसे खास बात ये है कि यहां पर मां सीता और भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित है, लेकिन यहां पर भगवान श्री राम के दाहिने ओर मां सीता विराजित है जो भारत के किसी भी मंदिर में नहीं है.
कलश यात्रा में 7 हजार महिलाएं
बाबा बागेश्वर बजरंगबली के भक्त हैं लिहाजा तरेत पाली में बजरंगबली की भव्य प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. जहां 7 हजार महिलाएं कलश यात्रा लेकर पहुंचेगी, बजरंगबली के दर्शन के लिए बाबा बागेश्वर यहां भी रहेंगे और पांचों दिन हनुमान जी की धूनी यहां रमती रहेगी.
बयानबाजी के बीच कथा के लिए भव्य तैयारी
वहीं, बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर जमकर राजनीति हो रही है. पहले ही दिन से पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव हमलावर है. वहीं, बाबा के समर्थन में बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. भले ही बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का राजनीतिक तौर पर विरोध हो रहा हो, लेकिन तरेत पाली गांव के लोग बेहद खुश हैं कि बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम उनके गांव में हो रहा है और कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साही हैं.
रिपोर्ट : रितेश मिश्रा
HIGHLIGHTS
- बागेश्वर बाबा को लेकर सियासी बवाल
- बयानबाजी के बीच कथा के लिए भव्य तैयारी
- नौबतपुर में लगेगा बाबा का दरबार
- 3 लाख स्क्वायर फीट में बनाया गया है भव्य पंडाल
- जर्मन टेक्नोलॉजी से बनाया गया है पंडाल
Source : News State Bihar Jharkhand