रोहतास के एक घर से वन विभाग की टीम ने 30 सांपों का रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा कि ये सभी सांप गेहूंअन प्रजाति के हैं. रेस्क्यू किए गए सांपों की लंबाई करीब 3 फीट है, जिसके चलते माना जा रहा है कि इन सांपों की उम्र करीब 2 से 3 महीने होगी. वहीं, जिस घर से गेहूंअन प्रजाति के इन सांपों का रेस्क्यू किया गया है वो घर करीब 70 साल पुराना है. मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के सूर्यपुरा के अगरेड खुर्द गांव का है.
कुछ सांपों को मार डाला
घर में रह रहे परिवार के एक सदस्य को कुछ दिन पहले घर में कुछ सांपों को घूमते हुए देखा था. घर में कई सांप होने की बात इलाके में फैल गई. इतने सारे सांपों को इधर-उधर घुमते देखने के बाद घर के लोग भी दहशत में आ गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ सांपों का मार दिया.
30 सांपों का रेस्क्यू
सांपों को मारने के बाद घर के लोग चैन की नींद सो पाते उससे पहले ही उन्हें और कई सांप घर में घुमते हुए दिखाई देने लगे. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम के सदस्यों के घर की अच्छे से तलाशी ली और उसके बाद एक पुराने हिस्से को तोड़ा. जैसे-जैसे फर्श और दीवार का कुछ हिस्सा तोड़ा गया वैसे-वैसे वहां से एक के बाद एक कई सांप निकलते गए. जिसके बाद टीम ने इन सांपों का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि टीम ने करीब 30 सांपों को पकड़ा. सांपों को रेस्क्यू करने का वीडियो भी सामने आया है.
कई सांप जख्मी
स्नैक सेवर अमर गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि परिवार द्वारा सांपों के दिखने की जानकारी के बाद टीम मौके पर पहुंची है. घर के पुराने हिस्से को तोड़कर लगभग 30 सांपों का रेस्क्यू किया गया है. पकड़े गए सांपों में से करीब एक दर्जन सांप जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- रोहतास में एक घर से निकले 30 सांप
- परिवार ने पहले 6 को मारा, फिर दिखने लगे कई
- 70 साल पुराना है मकान
Source : News State Bihar Jharkhand