कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कहर के बीच बिहार से राहत भरी खबर आई है. राज्य में 33 और लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सुबह-सुबह और 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का सुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि बिहार (Bihar) में अब तक कुल 300 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कुल कोरोना संक्रमितों का 52 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: बिहार के विधायकों की आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
इससे पहले शुक्रवार को कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए. मगर बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 29 नए मामले भी सामने आए. समस्तीपुर जिले में छह, पटना में पांच, खगडिया और दरभंगा में चार-चार, सहरसा में दो और सुपौल, कटिहार, पूर्वी चंपारण, बांका, भागलपुर, नालंदा, नवादा व बेगूसराय में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. अभी प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 579 हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के दोहरे रवैये पर नीतीश कुमार के मंत्री ने खोया आपा, बोले- इन्हें लज्जा भी नहीं आती
बता दें कि बिहार के 38 जिलों में से अब तक 36 जिलों में कोविड-19 से संक्रमित लोग मिले है. बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर में सामने आए हैं, जबकि बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 51, नालंदा में 37, सिवान और कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज और भोजपुर में 18-18 मामले सामने आ चुके हैं. बिहार में अब तक 30320 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
यह वीडियो देखें: