35 Fake SSC Exam Candidate Arrested: बिहार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. प्रदेश के पूर्णिया जिले से 35 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लाखों रुपये के साथ ही कई मोबाइल और नकली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ये मुन्ना भाई बनकर SSC परीक्षा में मोटी रकम लेकर दूसरे के बदले एग्जाम देते थे.
पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फर्जी परीक्षार्थी के साथ ही 7 कर्मचारी भी हैं. साथ ही पुलिस को कुछ केंद्रीय चयन आयोग से जुड़े लोगों पर भी शक है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी.
35 मुन्ना भाई एग्जाम सेंटर से गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एमटीएस की परीक्षा में कुछ फर्जी कैंडिडेट एग्जाम दे रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने एग्जाम सेंटर पर छापेमारी कर दी. इस छापेमारी में पुलिस के हाथ 12 फर्जी परीक्षार्थी लगे. इन मुन्ना भाईयों का बायोमेट्रिक हाजरी करवाया गया. जिसके बाद मिलान नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- देश को राहुल गांधी की जरूरत है, NCP नेता अजित पवार ने क्यों कही ये बात?
SSC एग्जाम में फर्जी उम्मीदवार दे रहे थे परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह का मुख्य सरगना कटिहार जिले का रहने वाला रौशन है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाशी के लिए छानबीन कर रही है. इस गिरोह में फर्जी परीक्षार्थी के साथ ही परीक्षा सेंटर में काम करने वाले लैब मालिक व कर्मचारी भी शामिल हैं. बता दें कि पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 4.50 लाख रुपये, कई ब्लैंक चेक, 50 से ज्यादा आधार कार्ड, 20 से ज्यादा एटीएम कार्ड, परीक्षा प्रवेश पत्र समेत अन्य कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
एक परीक्षार्थी से वसूले जा रहे थे 8-10 लाख रुपये
फिलहाल बिहार पुलिस गिरोह के सरदार के साथ ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. एक परीक्षार्थी से एग्जाम के बदले 8-10 लाख रुपये वसूले जाते थे. यह पहली बार नहीं है जब बिहार से मुन्ना भाई से जुड़ा इतने बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. बिहार में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के कई मामले अलग-अलग एग्जाम से जुड़े सामने आ चुके हैं.