बिहार में 3.50 करोड़ की हेरोइन और अफीम बरामद, पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार

बिहार में अपराध बेकाबू है. लूट, हत्या और शराब-ड्रग्स तस्करी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. हालांकि अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Drugs

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में अपराध बेकाबू है. लूट, हत्या और शराब-ड्रग्स तस्करी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. हालांकि अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद जिले की पुलिस को कामयाबी मिली है. जिले के बारूण थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेराइन और एक किलोग्राम अफीम जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन के लिए ब्रिटेन-भारत व्यापारिक सौदे की इच्छा

इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. औरंगाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सीरिस गांव के एक घर से मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है. इसी आधार पर घर में छापेमारी कर 660 ग्राम हेरोइन और 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: गरम लोहे पर यूं हथौड़ा पीटेंगे राहुल गांधी, किसानों के साथ जल्लीकट्टू में होंगे शामिल

पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बरामद मादक पदार्थो की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जांच की गई है, जो सही पाया गया है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

बिहार न्यूज Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment