Bihar By-Election: बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. 13 नवंबर को इन सभी सीटों पर मतदान होगा. वहीं, चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे तक चुनावी प्रचार थम जाएंगे. प्रदेश के चार सीट रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
चार सीटों पर 13 नवंबर को मतदान
इन चार सीटों पर 38 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इन उम्मीदवारों में 32 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी बेलागंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. बेलागंज से 14 प्रत्याशी, दूसरे नंबर पर 10 प्रत्याशियों के साथ तरारी है. वहीं, इमामगंज से 9 प्रत्याशी और रामगढ़ विधानसभा सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Elections: थम जाएगा आज चुनावी प्रचार, इन 43 सीटों पर दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर
38 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
रामगढ़ और इमामगंज सीट की बात करें तो इसे हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है. रामगढ़ से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह पर सबकी निगाहें टिकी हुई है तो वहीं इमामगंज सीट से हम पार्टी के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू चुनावी मैदान में हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने बक्सर सीट से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.
अगले साल विधानसभा चुनाव
वहीं, भाई की सीट पर जीत दर्ज करने के लिए अजीत सिंह उतरे हैं तो दूसरी तरफ इमामगंज सीट से मांझी के इस्तीफे के बाद उनकी बहू को टिकट दिया गया है. इन सभी चार सीटों की बात करें तो इसमें से दो सीट पहले आरजेडी की झोली में थी तो वहीं एक-एक सीट पर हम और भाकपा का कब्जा था. इस चुनाव में एनडीए और इंडिया एलायंस दोनों ही अपने-अपने जीत का दांवा कर रहे हैं. 13 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है.