Advertisment

सीतामढ़ी में निजी हॉस्टल से 4 छात्राएं लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी में निजी हॉस्टल से चार छात्राओं के रहस्यमई ढंग से लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Jatin Madan
New Update
sitamrhi news

झारखंड की तीन समेत 4 छात्राएं लापता.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

सीतामढ़ी में निजी हॉस्टल से चार छात्राओं के रहस्यमई ढंग से लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मामला जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के आनंद मार्ग हॉस्टल का है, जहां से चार छात्राएं लापता हो गई हैं. लापता छात्राओं में तीन छात्राएं झारखंड की हैं, जबकि एक सीतामढ़ी के बैरगनिया की रहने वाली है. आनंद मार्ग हॉस्टल से यह चार छात्राएं आखिर कहां गई, इसको लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. 

4 छात्राओं के लापता की खबर से मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड प्रदेश के पूर्वी सिंहभूम जिले के मिर्जाडीह निवासी कक्षा 9 की छात्रा गणेश मर्डी की 16 वर्ष के पुत्री सुहागी मर्डी, चौथी की छात्रा बुटका हेंब्रम की पुत्री बहमाई हेंब्रम, तीसरी की छात्रा मंगली हेंब्रम और बैरगनिया के डुमरबाना निवासी निवासी राजू पटेल की दूसरी में पढ़ाई करने वाली पुत्री रिया कुमारी लापता है. एक साथ चार छात्राओं के लापता होने के बाद पुलिस महकमें भी हड़कंप मचा है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: देश भर में जातिगत गणना की उठी मांग, वित्त मंत्री ने कह दी ये बात

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसपी मनोज तिवारी ने खुद घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से लापता लड़कियों के बारे में जानकारी एकत्रित की. हालांकि अब तक लापता चारों छात्राओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को ही यह चारों लापता हो गई थी, लेकिन यह हॉस्टल वार्डन द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि छात्राओं की बरामदगी के लिए सदर डीएसपी रामकृष्णा के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.

HIGHLIGHTS

  • सीतामढ़ी में निजी हॉस्टल से 4 छात्राएं लापता
  • झारखंड की तीन समेत 4 छात्राएं लापता
  • मामले की जानकारी पुलिस को दी गई
  • मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Sitamarhi News ​​Sitamarhi Police
Advertisment
Advertisment