Massive fire : मुजफ्फरपुर में 40 घर जलकर राख, 5 साल की बच्ची जिंदा जली
मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी में करीब 40 घर जलकर राख हो गये हैं. घटना के दौरान आग की चपेट में आने से एक पांच साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है. वहीं, आग बुझाने के दौरान दो लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर जाया गया.
मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी में करीब 40 घर जलकर राख हो गये हैं. घटना के दौरान आग की चपेट में आने से एक पांच साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है. वहीं, आग बुझाने के दौरान दो लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के दौरान एक मासूम बच्ची घर में ही फंस गई थी. जिसका शव आग बुझाने के बाद घर से मिला है. घटना कांटी की साइन पंचायत के बंगरा दयाल टोला की है, जहां भीषण अगलगी हुई है. माना जा रहा है कि अगलगी में करीब 60 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. उसकी जांच की जा रही है.
घटना में एक पांच साल की बच्ची की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मृतक बच्ची शंकर पासवान की पांच वर्षीय बेटी शिवानी है. आग लगने के दौरान वह घर में ही फंस गई थी. आग की तेज लपटों के बीच मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सूचना के बाद कांटी और मोतीपुर से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद शिवानी के शव को बाहर निकाला जा सका. हादसे के बाद से ही इलाके के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है. शिवानी की मौत के टोले में मातम छा गया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बच्ची के शव को कांटी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणा से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त टोले में ज्यादातर लोग काम पर गए हुए थे. इसी दौरान आग लगने की घटना हुई. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही तेज हवाओं के चलते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया और चंद मिनटों में 40 घरों तक फैल गई. आग एक के बाद एक आस पड़ोस के घरों को अपने आगोश में लेती चली गई, जिसके चलते कई लोगों को अपने आशियाने से हाथ धोना पड़ा है.