एक घर में 40 सांपों का बसेरा, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

बिहार के ग्रामीण इलाकों में बरसात के इस मौसम में जहरीले जीवों का आतंक भी बढ़ने लगता है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
snakes

सालों से 40 सांपों के बिच रहता था परिवार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के कटिहार के बारसोई के करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा था और एक एक कर 40 सांप बाहर आए. जिसे देखकर गांव के लोग दंग रह गए. बिहार के ग्रामीण इलाकों में बरसात के इस मौसम में जहरीले जीवों का आतंक भी बढ़ने लगता है. बारसोई के बिजुरिया गांव में सांप के काटने से एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, बच्चा खेलने के दौरान छिपा था. तभी उसे सांप ने डंस लिया.

बच्चे ने अपने घर वालों को सांप कटाने की बात बताई. फिर घरवाले बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल रायगंज ले गए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. इलाज शुरू होने के कुछ देर के बाद ही बच्चे की मौत हो गई. जैसे ही ये खबर गांव में फैली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. चारों और चीख-पुकार मच गई. लोग मासूम के इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाने से दुखी हैं. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही कचना ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. फिर सांप को पकड़ने के लिए पास के गांव से ही एक सपेरे को बुलाया गया तो उसने घर से एक दो नहीं बल्की कुल 40 सांप निकाले. जैसे ही एक घर से 40 सांप निकलने का खबर मिली तो आस-पास के लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. हर कोई इस तस्वीर को देख हैरान था.

कटिहार में एक घर में विषधरों का एक पूरा परिवार फलफूल रहा था और इसी विषधरों में से एक की डंक ने एक बच्चे की जान ले ली. जिसके बाद सपेरे की मदद से सभी 40 विषधर सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Katihar News Snakes snake bite snakes in house 40 snakes nest
Advertisment
Advertisment
Advertisment