Advertisment

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा पर लगे गंभीर आरोप, 41 नेताओं ने RLSP का साथ छोड़ा

एक के बाद एक RLSP के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को भी पार्टी के 41 नेताओं ने RLSP से इस्तीफा दे दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा पर लगे गंभीर आरोप, 41 नेताओं ने RLSP छोड़ी

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा पर लगे गंभीर आरोप, 41 नेताओं ने RLSP छोड़ी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

 बिहार के जाने-माने नेता उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) अब खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है. एक के बाद एक RLSP के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को भी पार्टी के 41 नेताओं ने RLSP से इस्तीफा दे दिया. RLSP नेता विनय कुशवाहा की मानें तो अभी पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला शुरू ही हुआ है, समय के साथ-साथ और भी कई नेता पार्टी से नाता तोड़ देंगे. विनय ने पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए. विनय ने कहा कि पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बिहार की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार के साथ नजदीकी बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

विनय ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने कुशवाहा समुदाय को गुमराह किया है. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के 90 फीसदी से भी ज्यादा कार्यकर्ता RLSP और JDU विलय के पक्ष में नहीं हैं. बता दें कि रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के जनता दल (यूनाइटेड) में जाने की चर्चा इन दिनों बिहार के सियासी हलकों में जोरशोर से चल रही है. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों दल के नेताओं में बातचीत लगभग तय हो गई है, अब सिर्फ तय समय का इंतजार किया जा रहा है. दोनों दलों के नेताओं के बयानों के बाद से इस चर्चा को और बल मिल रहा है कि दोनों दल के नेता एक-दूसरे को अलग नहीं बता रहे हैं.

वैसे, उपेंद्र कुशवाहा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहने और उनसे जुदा होने का कोई यह पहला मौका नहीं है। उपेंद्र ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही शुरू की थी। उसके बाद कुशवाहा इससे पहले दो बार अलग हुए। इससे पहले नवंबर 2009 में उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी राष्ट्रीय समता पार्टी का विलय जदयू में किया था। कुशवाहा हालांकि अब कहते हैं कि वे नीतीश कुमार से कभी अलग नहीं हुए। इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि उपेंद्र कुशवाहा ने RLSP और JDU विलय की खबरों को निराधार बताया है.

HIGHLIGHTS

  • शनिवार को 41 नेताओं ने RLSP छोड़ी
  • पार्टी नेता विनय कुशवाहा ने पार्टी अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar JDU Upendra Kushwaha RLSP Vinay Kushwaha Rashtriya Lok Samta Party
Advertisment
Advertisment
Advertisment