बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा की गायब 42,000 कॉपियों को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक कूड़ा विक्रेता के दुकान से बरामद किया है।
साथ ही एसआईटी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने गोपालगंज जिले के हजियापुर में एक कबाड़ी दुकान पर छापा मारा और पिछले सप्ताह गायब हुए सभी आंसरशीट को बरामद कर लिया।
पुलिस ने कहा कि एसआईटी ने कूड़ा विक्रेता और उसके एक सहायक को कॉपी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दुकानदार पप्पू गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूल के एक चपरासी छोटू सिंह ने पिछले सप्ताह उसे 8,500 रुपये में इन कॉपियों को बेचा था।
क्या है मामला
बिहार के गोपालगंज जिले में एस एस बालिका इंटर स्कूल से मैट्रिक परीक्षा के 42,000 आंसरशीट गायब होने की बात सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी।
पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
करीब 42,000 आंसरशीट वाले 216 बंडल गायब होने की सूचना इस सप्ताह मंगलवार (19 जून) को आई थी। इसके बारे में खुलासा तब हुआ जब बीएसईबी ने कुछ छात्रों की कॉपियां जांच के लिए मांगी थी।
पटना हाई कोर्ट ने भी रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को एक महीने के भीतर इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
अब 26 जून को रिजल्ट
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी जिसमें करीब 17.70 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
अब दसवीं कक्षा का रिजल्ट 26 जून को सुबह 11:30 बजे जारी किए जाने की संभावना है। आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
और पढ़ें: आंध्र प्रदेश के 4 इंजीनियरिंग छात्र कृष्णा नदी में बह गए, अब तक लापता
Source : News Nation Bureau