वैशाली में पूजा का प्रसाद खाने से एक साथ 44 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. इन लोगों में लगातार उल्टी और दस्त होने की शिकायत थी. पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.बताया जा रहा है कि घटना वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना पंचायत के मोहद्दीपुर गांव का है. मोहद्दीपुर निवासी शंभू मिश्रा के घर में 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई थी. जिसके बाद पूजा का प्रसाद खाने के तुरंत बाद ही 5 से 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. देखते ही देखते एक-एक कर 44 लोग बीमार हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि केले का प्रसाद खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी. जिसके बाद पहले उनका इलाज गांव में ही डॉक्टरों ने किया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो सभी को आनन-फानन में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा. फिलहाल लोगों को अलग-अलग जगह भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हालांकि बीमार सभी लोगों की हालत अब ठीक है, लेकिन कई लोगों का आज भी इलाज चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक स्वास्थ विभाग की कोई टीम गांव में नहीं पहुंची है. लोग निजी चिकित्सक को बुलाकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau