बिहार के बेगूसराय के रहनेवाले 5 मजदूरों की दम घुटने के कारण पंजाब के संगरूर में मौत हो गई है. पांचों मजदूर ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. धुएं की वजह से दम घुटने से सभी पांचों मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर रविवार को काम करके कमरे पर आए थे और भोजन करने के बाद ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी. इसी दौरान ठंड से राहत मिलते हुए सभी सो गए और अंगीठी को कमरे से बाहर करना भूल गए थे. रात में अंगीठी से जो धुआ उत्पन्न हुआ उसकी वजह से पांचों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.
बताया जाता है कि मृतक सभी मजदूर बेगूसराय जिले के रहनेवाले थे. एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप में मजदूर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, कमरे में सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र नाम के मजदूर सोये हुए थे. भीषण ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जला ली. कुछ देर तक सभी मजदूर अंगीठी के पास बैठे रहे और फिर सोने चले गए. अंगीठी रातभर जलती रही और गहरी नींद में सोए मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.
आज सुबह जब मजदूर काम पर नहीं गए तो उन्हें देखने उनका ठेकेदार कमरे पर पहुंचा. काफी देर तक दरवाजा खटखटाआ गया लेकिन मजदूरों द्वारा जब दरवाजा नहीं खोला गया तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. उसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया तो पाया गया कि पांच मजदूरों की मौत हो चुकी थी. एक मजदूर की सांसे चल रही थी उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान सत्यनारायण साधा, सचिन, राधे साधा, करण साधा और अमंत के रूप में हुई है. जबकि, शिवरुद्र नामक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
HIGHLIGHTS
- सभी मृतक मजदूर बेगूसराय के रहनेवाले थे
- दम घुटने से हुई मजदूरों की मौत
Source : News State Bihar Jharkhand