Advertisment

रोहतास में रहस्यमयी बीमारी से 5 लोगों की मौत, कई लोग अब भी बीमार

रोहतास जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से लोगों की मौत हो रही है. जिससे पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग खौफ में जी रहें हैं. इस बीमारी से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग भी बीमार है. बताया जा रहा है कि लोग अचानकर बीमार पड़ रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rohtas

रहस्यमयी बीमारी से 5 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

रोहतास जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से लोगों की मौत हो रही है. जिससे पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग खौफ में जी रहें हैं. इस बीमारी से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग भी बीमार है. बताया जा रहा है कि लोग अचानकर बीमार पड़ रहे हैं. उनका शरीर अकड़ जा रहा है और आंखों से दिखाई देना बंद हो रहा है. इसके बाद उनकी मौत हो जा रही है. सभी की मौत 2 दिन के अंतराल में हुई है. 

मामला रोहतास जिले के करगहर थानाक्षेत्र की है. जहां दो गांवों में 5 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. सभी को पेट,कमर और सीने में असहनीय दर्द एवं आंखों की रोशनी चले जाने जैसी बीमारी हो रही है. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा मौत का कारण शराब सेवन करना भी बताया जा रहा है. हालांकि मृतकों के परिजन शराब की सेवन से मौत होने की बात से इंकार कर रहें हैं. 

वहीं, स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. बता दें कि, मृतकों में चार लोगों का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि एक युवक की अभी अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है. मृतकों की पहचान बड़की खरारी निवासी राज किशोर सिंह के पुत्र धनंजय सिंह, सुदर्शन यादव के पुत्र संजय यादव एवं अर्जुन पासवान के पुत्र बुद्धू पासवान एवं चंदन पासवान के रूप में हुई है. जबकि पहाड़ी निवासी जगदीश सिंह के पुत्र मनीष सिंह की मौत हो गई है.    

इनपुट -  मिथिलेश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar crime Rohtas Police Rohtas mysterious disease alcohol consumption Karghar Police Station
Advertisment
Advertisment
Advertisment