Advertisment

कैमूर में ASI समेत 5 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, पैसे लेकर शराबी को छोड़ा था

कैमूर में एसपी ने एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक चांद थाने की पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
kaimur police

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कैमूर में एसपी ने एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक चांद थाने की पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उससे पैसे लेकर रिहा कर दिया. जिसकी जानकारी होने पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. फिलहाल पांचों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. दरअसल चांद थाने के पुलिसकर्मियों ने NH दो पर अवैध चेकिंग लगा कर एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़ा और फिर पैसे लेकर उसे छोड़ दिया. पुलिसकर्मियों ने इसके लिए चांद थाने के मालखाने में जब्त चारपहिया वाहन का इस्तेमाल किया.

इस मामले में एसपी राकेश कुमार ने चांद थाने के एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पांचों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है. निलंबित पुलिसकर्मियों में चांद थाने के एएसआई अरुण कुमार, सिपाही सह थाना मैनेजर सतीश कुमार मेहरा, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही मिथिलेश कुमार और होमगार्ड का जवान जयप्रकाश प्रसाद शामिल है.

जानकारी के अनुसार पिछले दिन 12 अक्टूबर की रात 10 बजे थाने में पकड़ी गई चारपहिया गाड़ी को लेकर बगैर थानेदार को जानकारी दिए एएसआई अरुण कुमार चार पुलिसकर्मियों के साथ निकल गए और सीधे एनएच-दो पर पहुंच गए, जो इनका थाना छेत्र के बाहर का मामला है. एनएच दो पर पहुंच कर अवैध रूप से पांचों पुलिसकर्मियों ने आने-जाने वालों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़ा और फिर बाद में पैसे लेकर उसे छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी एसपी तक पहुंच गयी. इसके बाद एसपी ने मालखाने में जब्त गाड़ी का दुरुपयोग करने, अवैध चेकिंग लगाने, थानेदार को जानकारी नहीं देने, पैसा लेकर पकड़े गये व्यक्ति को छोड़ने के मामले में उक्त पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. होमगार्ड के जवान जयप्रकाश प्रसाद पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है.

इस संबंध में SP ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. फिलहाल सब को निलंबित कर दिया गया है. सभी पर विभागीय कारवाई की जा रही है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Kaimur News Kaimur police kaimur crime news Kaimur SP
Advertisment
Advertisment
Advertisment