नालंदा के सिलाव से बदमाशों ने एक 5 साल के बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग की गई है. दरअसल बच्चा कुरकुरे लाने के लिए पास के बाजार में दुकान पर गया था, लेकिन वापस नहीं आया. परिवार के लोग आस-पास के इलाके में बच्चे की तलाश करते रहे, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली. कुछ देर के बाद एक फोन कॉल से बच्चे की जानकारी तो मिली, लेकिन परिवार सदमे में आ गया. फोन पर उन्हें जानकारी मिली की बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर लिया और फोन कर परिजनों से 2 लाख रुपये फिरौती की मांग की है.
बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
पूरा मामला सिलाव थाना के सुरुमपुर गांव का है. बच्चे का नाम समर बताया जा रहा है. परिवार के सदस्य ने बच्चे की सलामती जानने के लिए बदमाशों से फोटो भी मांगी, लेकिन उसके बाद से ही बदमाशों का फोन बंद आ रहा है. बदमाशों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देते की धमकी दी है. जिसके बाद बच्चे के नाना दिनेश सिंह ने सिलाव थाने में फिरौती और अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस परिवार की किसी के साथ पुरानी रंजिश रही है या नहीं.
क्या है पूरा मामला?
- 5 साल के बच्चे का किडनैप
- दुकान पर सामान लेने गया था बच्चा
- बच्चे के घर न लौटने पर परिजनों ने की तलाश
- किडनैपर्स ने परिजनों को किया फोन
- किडनैपर्स ने मांगी 2 लाख की फिरौती
- परिजनों ने किडनैपर्स से बच्चे की मांगी फोटो
- फोटो मांगने पर किडनैपर्स ने किया फोन बंद
- पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी
- नानी के घर पर रहता था बच्चा
HIGHLIGHTS
- सिलाव के सुरुमपुर गांव से बच्चे का अपहरण
- बदमाशों ने मांगी 2 लाख रुपये की फिरौती
- परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत
- बच्चे की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
Source : News State Bihar Jharkhand