बिहार की राजधानी पटना में अब लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. आलम ये हो गए हैं कि कोई ही दिन शायद गुजरता हो जब पटना में लूट, गोलीबारी, हत्या या अपहरण की खबरें सामने ना आती हो. ताजा मामले में बदमाशों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दी गई है. यहां दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. लगभग 50 राउड फायरिंग दोनों तरफ से हुई है. इस गोलीबारी में एक मासूम बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मामले पटना से सटे क्षेत्र खुसरूपुर का है, जहां दो गुटो में जमकर गोलीबारी हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा गांव में आज दो गुटों के बीच जमकर गोलीबार हुई. इस घटना में राजू यादव का बेटा शुभम कुमार(10) बुरी तरह जख्मी हो गया है. शुभम के एक हाथ में गोली लगी है उसे पटना में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है.
लोग बता रहे हैं कि गांव के युवकों के दो गुटों के बीच बर्चस्व को लेकर बीते कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है और सोमवार की रात दोनों गुट आमने सामने आ गए. ग्रामीणों के अनुसार करीब 50 राउंड गोली की आवाज सुनई पड़ी. गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे हालत को नियंत्रित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और गोलीबारी में शामिल लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
- पटना में दो गुटों में हिंसक झड़प
- दोनों गुटों के बीच चली 50 राउंड गोलियां
- एक मासूम बच्चे के हाथ में लगी गोली
- मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस
-
Source : News State Bihar Jharkhand