बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों की जान चली गयी जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,189 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है. वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना, अररिया, भोजपुर, कैमूर तथा वैशाली जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,189 हो गयी.
यह भी पढ़ें : बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 17 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
बिहार में रविवार अपराहन चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 517 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,08,096 नमूनों जांच की गयी और कोरोना वायरस से संक्रमित 597 मरीज ठीक हुए.
यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर बोले, नीतीश कुमार थके हुए नेता, बीजेपी ने किया मनोनीत
बिहार में अबतक 1,29,77,501 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,20,461 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,782 है और प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96.93 प्रतिशत है.
Source : Bhasha