बिहार में कोरोना के 53 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 932 पहुंचा, अब तक 7 मौतें

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक राज्य में 53 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 932 तक पहुंच गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona 4 64

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

Advertisment

बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 932 तक पहुंच गई. इस बीच, कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक राज्य में 53 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 932 तक पहुंच गई है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को बेगूसराय, खगड़िया, रोहतास, मुजफ्फरपुर व बक्सर में 3-3, नवादा में 9, गोपालगंज में 2, भागलपुर में 6, भोजपुर में 7, पटना, सीवान व बांका में 4-4 तथा मधुबनी व कैमूर में एक-एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इस बीच, बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई.

यह भी पढ़ें- श्रमिकों को लेकर आज दिल्ली से बिहार के लिए रवाना होंगी 3 स्पेशल ट्रेनें

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ़ रागिनी मिश्र ने आईएएनएस को बताया कि पटना के आलमगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 10 मई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने बताया कि मौत की शिकार हुई महिला पहले से ही कैंसर से पीड़ित थी.

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से इससे पहले छह लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी.

कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है. बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 116 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं.

Source : IANS

Nitish Kumar Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment