554वां प्रकाश पर्व: तैयारी को लेकर तख्तश्री प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

श्री गुरुनानक देवजी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व आगामी तीन से पांच नवंबर तक नालंदा जिला के राजगीर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक शीतल कुंड में और छह से आठ नवंबर तक तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
guru nanak dev ji

श्री गुरुनानक देवजी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

श्री गुरुनानक देवजी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व आगामी तीन से पांच नवंबर तक नालंदा जिला के राजगीर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक शीतल कुंड में और छह से आठ नवंबर तक तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है. इसकी तैयारी को लेकर प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब कार्यालय में मंगलवार को महासचिव इंद्रजीत सिंह ने प्रेस कर वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटनासाहिब के द्वारा बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया जा रहा है. बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण का प्रकोप होने की वजह से यहां पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं हो सका. पहला कार्यक्रम राजगीर स्थित शीतल कुंड में तीन से पांच नवंबर तक होने जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा शीतल कुंड और यात्री निवास की नींव पत्थर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा रखा गया था. अब 5 नवंबर को भी इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम में 3 नवंबर की सुबह 9.30 बजे से श्री अखंड पाठ आरम्भ होगी. इसके उपरांत नवनिर्मित लंगर हॉल में सर्वधर्म प्रार्थना होगी. इसके बाद वहां पर गुरु का लंगर का आरंभ होगा, जो कि 5 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगा.

राजगीर इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार रॉय करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गौरव गान और संगीत कार्यक्रम से होगा. उसके बाद संगीतकार दीपक ठाकुर और सूफी गायक सतिंदर सरताज द्वारा प्रस्तुति पेश करेंगे.
इसी तरह 4 नवंबर को करीब 11 बजे गुरुद्वारा शीतल कुंड से नगर कीर्तन आरंभ होगा, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए दो बजे दोपहर में गुरुद्वारा शीतल कुंड में आकर समाप्त होगा.

इसके साथ ही बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटनासाहिब के संगत और स्कूली बच्चे यहां से जाएंगे. नॉर्वे, केन्या, यूके सहित करीब 6-7 देशों से 500 विदेशी मेहमान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. झारखंड, उड़ीसा, बंगाल और पंजाब से आए संगत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. नगर कीर्तन के समाप्ति के बाद शाम के कार्यक्रम कॉन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें समूह लोक गायन व समूह लोकनृत्य के उपरांत सरदार हरप्रीत सिंह और उनके समूह द्वारा सतगुरू नानक प्रगटिया साइट एंड साउंड सी का आयोजन होगा.

इसके उपरांत सूफी गायक वडाली ब्रदर्स द्वारा प्रस्तुति पेश की जाएगी. वहीं 5 नवंबर को गुरुद्वारा शीतलकुण्ड में सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी. इसके बाद गुरबाणी कीर्तन और कीर्तन दरबार है, जो 2.30 बजे तक चलेगा. संगत को ठहरने के लिए यात्री निवास बनाया गया हैं, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा होगी. इस भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं, क्योंकि लंबे समय के बाद यह कार्यक्रम पटना में होने जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल के दौरान, जब से यहां पर 350वीं शताब्दी बिहार सरकार के सहयोग से मनाई गई. उस समय से देश विदेश से लोगों को पटना साहिब की धरती पर आने को लेकर उत्साह बढ़ा है. इस बार भी लोग उत्साहपूर्वक गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व मनाने के लिए आ रहे हैं. इसी तरह 6 नवंबर को तख्त श्री पटनासाहिब में अखंड पाठ रखा जाएगा. 7 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु के बाग में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद में विशेष दीवान व कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जो कीर्तन दरबार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक होगा.

इसके उपरांत नगर कीर्तन गुरु के बाग से शुरू होकर तख्त श्री पटना साहिब में शाम को करीब छह बजे पहुंचेगा. आठ नवंबर को सालस राय जौहरी दीवान हॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने बताया कि यह दीवान हॉल भव्य बना है. हॉल में कही पर पिलर नही हैं, सिर्फ बेसमेंट में पिलर है. इसमें करीब 65 फिट डॉम हैं. इसकी लंबाई और चौड़ाई 140 फुट बाई 110 फुट है. दीवान हॉल के गैलेरी में करीब आठ हजार लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे.

कीर्तन दरबार सुबह से लेकर शाम तक आयोजित होगी. इसके उपरांत तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जी में जन्म स्थान में 1-1.30 बजे तक प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटनासाहिब की तरफ से समूह सिख संगत को, भारत के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले सिख परिवारों को इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया और कहा कि आप सभी गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीजिए. गुरु के बताए गए संदेश को अमल कीजिए. उनके बताए गए राह पर चलने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे संगतों की रहने, खाने सहित अन्य प्रकार की व्यवस्था प्रबंधक कमेटी की ओर से की जा रही है. 

गुरु ग्रन्थ सिंह जी महाराज, यूके वाला बाबा महेंद्र सिंह जी और उनके जत्थेपंती का धन्यवाद देते हुए कहा कि जत्थे के लिए इतना बड़ा कॉम्प्लेक्स, गुरुद्वारा राजगीर, रहने के लिए आलीशान इमारत बनाकर पटना साहिब और देश विदेश के संगतो के लिए बनाया है. वे वर्ष 2012-2022 तक निस्वार्थ यहां पर सेवा कर रहे हैं. दिल्ली कार सेवा के बाबा हरबंस सिंह जी को, जो गुरुप्रवासी है को भी धन्यवाद दिया है. गुरुद्वारा के लंगर हॉल, कंगन घाट व अन्य कार्य किए हैं. इसके साथ ही संत बाबा कश्मीर सिंह जी भूरीवाले का काफी सहयोग मिल रहा है. उनकी ओर से संगत के रिहाईश के लिए करीब 250-300 कमरों के इमारत बनाने का पीड़ा उठाया है. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं.

रिपोर्टर- आनन्द कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Guru Nanak Jayanti 2022 Guru Nanak Jayanti date Guru Nanak Jayanti history गुरु पूरब का इतिहास गुरु नानक जयंती महत्व
Advertisment
Advertisment
Advertisment