Bihar Lok Sabha Election Phase 4: देशभर में 13 मई को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. देशभर में जहां शाम 5 बजे तक 96 लोकसभा सीटों पर 62.31 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं बिहार में शाम 6 बजे तक 56.85 प्रतिशत वोटिंग दर रहा. चौथे चरण का वोट फीसदी तीसरे चरण से कम रहा, जहां तीसरे चरण में वोटिंग दर 60 प्रतिशत दर्ज किया गया था. बिहार में चौथे चरण में कुल 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया, जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर और उजियारपुर शामिल है. सबसे ज्यादा वोट दर समस्तीपुर में 58.10 फीसदी दर्ज किया गया. 5 लोकसभा सीटों पर 54 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला है. चौथे चरण के वोटिंग के साथ ही 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव खत्म हो चुके हैं.
बिहार में शाम 6 बजे तक 56.85 प्रतिशत वोटिंग
बेगूसराय में 6 बजे तक 58.40 प्रतिशत वोटिंग
दरभंगा में 6 बजे तक 56.63 प्रतिशत वोटिंग
मुंगेर में 6 बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग
समस्तीपुर में 6 बजे तक 58.10 प्रतिशत वोटिंग
उजियारपुर में 6 बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग
बिहार में शाम 5 बजे तक 54.14 प्रतिशत वोटिंग
बेगूसराय में 5 बजे तक 54.08 प्रतिशत वोटिंग
दरभंगा में 5 बजे तक 54.28 प्रतिशत वोटिंग
मुंगेर में 5 बजे तक 51.44 प्रतिशत वोटिंग
समस्तीपुर में 5 बजे तक 56.36 प्रतिशत वोटिंग
उजियारपुर में 5 बजे तक 54.93 प्रतिशत वोटिंग
5 लोकसभा सीट पर दिग्गज नेता के बीच मुकाबला
बीजेपी के उजियारपुर से कैंडिडेट व निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी आलोक मेहता से है. भाजपा प्रत्याशी पिछले दो बार से उजियारपुर से चुनाव जीतते आ रहे हैं. अगर नित्यानंद राय यह चुनाव जीतते हैं तो इसके साथ वह जीत की हैट्रिक अपने नाम करेंगे. वहीं, बेगूसराय से भाजपा की टिकट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से है. 2019 लोकसभा चुनाव में फायर ब्रांड नेता ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. उस समय गिरिराज सिंह ने सीपीआई की टिकट से लड़ रहे कन्हैया कुमार को मात दी थी. समस्तीपुर से एनडीए की तरफ से अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी चुनाव लड़ रही हैं तो उनके खिलाफ कांग्रेस नेता महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी चुनाव में उतरे हैं. वहीं, मुंगेर से ललन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी है. दरभंगा में भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर का मुकाबला गठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी ललित कुमार यादव से है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की अपील, अगर किसी के पास घर नहीं.. तो भेजें डिटेल
देश में चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग
देश में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान
आंध्र प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.04% मतदान
बिहार में शाम 5 बजे तक 54.14% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 35.75% वोटिंग
झारखंड में शाम 5 बजे तक 63.14% वोटिंग
मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.01% वोटिंग
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 52.49% वोटिंग
ओडिशा में शाम 5 बजे तक 62.96% वोटिंग
तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 61.61% वोटिंग
यूपी में शाम 5 बजे तक 56.35% वोटिंग
पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 75.66% वोटिंग
HIGHLIGHTS
- शाम 6 बजे तक 56.85 प्रतिशत वोटिंग दर
- देश में चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग
- देश में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand